Published :
Follow Us
RPSC 1st Grade Exam Date

RPSC 1st Grade Exam Date 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में RPSC 1st Grade की भर्ती का नोटिफिकेशन कुल 2202 पदों पर जारी किया गया था जिसके लिए आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए हैं।

उक्त भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार RPSC 1st Grade Exam Date का इंतजार कर रहे है। आप सभी का इंतजार अब समाप्त हो चुका है, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RPSC) के द्वारा राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। राजस्थान फर्स्ट ग्रेड वैकेंसी 2025 के लिए परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र और संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं।

RPSC 1st Grade Exam 2025 Highlight

Exam Name1st Grade Teacher
Exam OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam LocationRajasthan
Exam ModeOffline
Negative Marking 0.33 Marks
No Of Post2202
1st Grade ExamReleased
1st Grade Admit Card Update Soon
ArticleRajasthan 1st Grade Exam 2025

RPSC 1st Grade Teacher Exam 2025 Overview

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था जिसके लिए आवेदन 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन जमा किए गए थे। इसके लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट एवं बीएड योग्यता रखी गई है।

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी सेकंड ग्रेड (SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024) की एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है जिसे आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या नीचे देख सकते हैं।

RPSC 1st Grade Exam Date 2025 Out

आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उक्त भर्ती की एग्जाम डेट घोषित की गई है जिसके अनुसार आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड परीक्षा 23 जून 2025 से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। विभाग द्वारा जल्द ही परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड एग्जाम टाइम टेबल 2025 जारी होने के बाद उसमें आप परीक्षा तिथियां और परीक्षा समय देख सकते हैं और डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

RPSC School Lecturer Exam Date23-06-2025 to 06-03-2025
RPSC 1st Grade Exam City Release Date01-06-2025
RPSC 1st Grade Admit Card Release Date15-06-2025

How to Check RPSC School Lecturer Exam Date 2025

यदि आप ऑफिशल वेबसाइट के जरिए राजस्थान फर्स्ट ग्रेड एग्जाम डेट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। इसके अलावा अंत में दिए गए लिंक के जरिए भी एग्जाम डेट देख सकते हैं।

SCHOOL LECTURER EXAM DATE
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मेनू बार में “Candidate Information” सेक्शन में “Exam Dashboard” पर क्लिक करें।अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा “SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) – 2024” पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर RPSC School Lecturer Exam Date 2025 का विवरण दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप स्कूल लेक्चरर एक्जाम डेट नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC 1st Grade Exam Time Table 2025

School Lecturer Exam Date NoticeSoon
RPSC Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in
Latest Updates This image has an empty alt attribute; its file name is New.gifClick Here

People also ask about RPSC School Lecturer Exam 2025

Q.1 आरपीएससी स्कूल लेक्चरर का एग्जाम कब होगा?

Ans. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एक्जाम 23 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित|किया जाएगा।

Q.2 आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एक्जाम सिटी 2025 कब जारी होगी?

Ans. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एक्जाम सिटी 1 जून 2025 को जारी कर दी जाएगी।

Leave a Comment